शनिवार, 31 मार्च 2018

Khandeshi Sev Bhaji



खान्देश महाराष्ट्र के पश्चिम भाग में स्थित एक ऐतिहासिक क्षेत्र है यहां पर बहुत सी चीजें प्रसिद्ध है उसमें से एक है 'सेव की सब्जी' , जिसे 'खान्देशी शेव भाजी' के नाम से जाना जाता हैं।    जब भी रोज की सब्जियां खाकर ऊब जायें और स्वाद में बदलाव चाहे तो यह सब्जी जरूर बना कर देखें । गर्मियों के दिनों में जब सब्जियां बहुतायत में उपलब्ध नहीं होती है तब यह सब्जी हमारे घरों में बनती है ।

वैसे तो भारत के कई प्रदेशों में सेव भाजी बनाई जाती है परंतु खान्देश की सेव भाजी थोड़ी अलग है। ये थोड़ी तेज होती हैं।

खान्देशी सेव/शेव भाजी

सामग्री

दो बड़े प्याज
एक टमाटर
चार बड़े चम्मच सूखा नारियल घिसकर या बारीक कतरन
तीन चार सूखी  लाल मिर्च (बेदगी/काश्मीरी)
दो बड़े चम्मच सूखे धनिया बीज
दो-तीन लौंग
दो-तीन कालीमिर्च
एक टुकड़ा दालचीनी
आधा चम्मच कीसा हुआ अदरक
तीन चार लहसुन की कलियाँ
एक चम्मच खसखस
आधा चम्मच हल्दी
स्वादानुसार नमक
तीन बड़े चम्मच तेल
आधा चम्मच राई ऐच्छिक
आधा चम्मच जीरा
एक बड़ी कटोरी मोटी कडक सेव

# सबसे पहले प्याज को छीलकर बारीक कीस लीजिये ।
# टमाटर, खसखस , अदरक और लहसुन का पेस्ट बना लें ।
# नारियल , लाल मिर्च , धनिया, दालचीनी, कालीमिर्च को धीमी आँच पर भून लें ।
   ठंडा होने पर उसे बारीक पीस लें ।
# कढ़ाई में तेल गर्म करें। राई जीरा डाले। इसमें प्याज डालकर भूनें।
# जब प्याज तेल छोड़ने लगे उसमें हल्दी व टमाटर का पेस्ट डालकर भूनें ।
# जब यह अच्छे से भुन जाए तब सूखे खड़े मसालों का पाउडर मिलाएं ।
# जब यह सारे मसाले अच्छे से भुन जाए तब उसमें आवश्यकतानुसार पानी मिलाएं ।
   भाजी का रस्सा तैयार है। इसमें सेव डालकर तुरंत परोसे* या
# सर्विंग के समय कटोरी में थोड़ी सेव रखें और ऊपर से यह रस्सा डालें ।
# हरी धनिया से सजाकर रोटी/पराठे या चावल के साथ मसालेदार खान्देशी सेव भाजी का आनंद ले।
* सेव ग्रेव्ही में ज्यादा देर रहेगी तो गल जायेगी/नरम हो जायेगी।





शुक्रवार, 16 मार्च 2018

Schezwan Masala Pav

ये शेजवान मसाला पाव बनाने में जितना आसान है खाने में उतना ही स्वादिष्ट है।



 दो लोगों के लिए
सामग्री
पाव दो बड़े , (टुकड़ों में काटकर )
प्याज एक बारीक काटकर
टमाटर एक (बारीक काटकर )
लहसुन की कलियां दो(बारीक काटकर )
 थोड़ा सा अदरक घिसकर
 दो बड़े चम्मच मटर के दाने
 दो बड़े चम्मच  शेजवान सॉस
तेल २ चम्मच
हल्दी १/૪ छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर १/૪ छोटा चम्मच
शक्कर १ चुटकी
नमक स्वादानुसार

विधि
अदरक प्याज और टमाटर को बारीक काट ले पाँव के बड़े बड़े टुकड़े कर लें ।
कढ़ाई में तेल गर्म करें एक चुटकी जीरा डालें अदरक लहसुनऔर प्याज डालकर अच्छे से भूनें टमाटर व मटर डालकर भूने दो बड़े चम्मच शेजवान सॉस मिलाये लाल मिर्च पाउडर और हल्दी मिलाये । थोड़ा पानी (१/૪ कटोरी ) मिलाकर ढक कर पकने दे।
नमक व शक्कर डालें पाँव के टुकड़े मिलाए अच्छे से हिलाएं और तुरंत प्लेट में डालकर धनिया पत्ती और सेव से सजाकर पेश करें ।
* आप चाहें तो इसमें ताजे मक्की के दाने या बारीक काटकर उबला आलू भी डाल सकते हैं