बुधवार, 18 जुलाई 2018

Corn Pakoda Curry


बारिश का मौसम शुरू होते ही भुट्टे के पकौड़े याद आने लगते हैं भुट्टे के पकौड़े तो बनाए ही साथ में इस बार मैनें पकौड़ों की करी भी बनाई । आप इसे मक्के की कोफ्ता करी भी बोल सकते हैं ।

सामग्री
कोफ़्ते के लिये
२ नरम भुट्टे
२ बड़े चम्मच बेसन
१ बड़ा चम्मच चावल का आटा
१/२ चम्मच लाल मिर्च पाउडर
१/२ चम्मच हल्दी पाउडर
१/૪ चम्मच अजवायन
१ चम्मच तेल (गर्म )
स्वादानुसार नमक
तलने के लिये तेल

करी के लिये
१ बड़ा प्याज
१ बड़ा टमाटर
२ बड़े चम्मच सुखें नारियल को घिसकर
५-६ कलियाँ लहसुन
१/२ इंच अदरक
३ बड़े चम्मच तेल
१/२ चम्मच लाल मिर्च पाउडर (स्वादानुसार तीखा खाने वाले मात्रा बढ़ा ले)
१/२ चम्मच हल्दी
२ चम्मच धनिया पाउडर
१/२ चम्मच गरम मसाला/मालवणी मसाला

विधि
भुट्टे को ग्रेटर से कीस/घिस ले।  घीसा हुआ  एक बर्तन में निकाले उसमें बेसन , चावल का आटा नमक, हल्दी , अजवायन व लाल मिर्च पाउडर डालकर एक चम्मच गर्म तेल मिलाये। अच्छे से फेट ले। (आवश्यकता होने पर बेसन और चावल के आटे की मात्रा बढाई भी जा सकती है यह भुट्टे का कीस कितना पानी छोड़ता हैं उस पर निर्भर करता हैं। ) घोल एकदम गाढ़ा होना चाहिए।
गर्म तेल में इसके बड़े बड़े पकौड़े या कहिये कोफ्ते सुनहरे होने तक तल ले।

करी बनाने के लिए सूखे नारियल को धीमी आंच पर दो तीन मिनट तक भून लें फिर उसे ठंडा होने दें और फिर मिक्सर में से बारीक पीस ले।
प्याज टमाटर अदरक लहसुन को मिक्सर में पीस कर पेस्ट बना लें।
 तेल गर्म करें और उसमें इस पेस्ट को डालकर तब तक भूनते रहें जब तक कि वह तेल न छोड़ने लगे अब इसमें नारियल का चूरा,नमक, मिर्च, हल्दी, धनिया पाउडर और गरम मसाला डालें ।
एक दो मिनट भून कर उसमें पानी डालें। पानी आप करी कितनी पतली या गाढ़ी चाहते हैं उस हिसाब से डालें ।
इसे दो तीन मिनट तक अच्छे से उबलने दें ।
सर्व करते समय करी में कोफ्ते मिलाएं और पेश करें।
* करी में कोफ्ते डालकर ज्यादा देर न रहने दे तुरंत ही सर्व्ह करें अन्यथा कोफ्ते नरम पड़ जाएंगे ।




रविवार, 15 जुलाई 2018

Rasagulla

Rasgulla recipe in English and Hindi language




Ingredients

I have made big sized 8 rasgulle and two rasmalais.

Milk – 1 Litre
Lemon Juice /Vinegar – 1-2 tbsp
powdered sugar 1 tsp

For Sugar Syrup
Sugar –2 cup
Water 4 cups
Rose  / Kewra essence few drops

Method
Boil Milk in a pan in medium flame. First add lemon juice/vinegar and stir slowly till milk curdles completely n milk solids float on top ...  Switch off flame.
Take a muslin cloth and pour the curdled milk. Drain the whey water. Rinse the chenna very well to remove the  taste of lemon. Place a heavy object over the chenna for 5 minutes, or squeeze the chenna with your hands to remove the water.  After that Knead the chenna with powdered sugar gently for 10 minutes until a very smooth dough (I used grinder (just for 2 - 3 seconds on pulse mode) to get smooth dough. Divide the dough in 8-10 portion and roll .  ..  Cracks should not be there...
 Take a vessel that has enough space (I have used pressure cooker/pan), as the rasagulla gets doubled in size.
 Add sugar and water in it.  Sugar will dissolve in water. Soon chashni will start boiling. Now drop paneer balls one by one carefully. Cover it with the lid. Cook covered for 7-10 minutes (if you are using pressure cooker then cook till three whistles), open the lid and just shake the vessel. Cook uncovered for another 5 minutes (if cooker is used then let the pressure subside after that remove the lid and boil again ). Now the rasagullas get doubled in size. Switch off flame, allow it to cool, don’t cover it until it cools or else rasagullas shrink. Then add  kewra essence / rose essence to the sugar syrup and shake the vessel.

Delicious yummy and spongy rasagullas are ready..




सामग्री

१ लीटर दूध पनीर बनाने के लिये
२ बड़े चम्मच नींबू का रस या  २ बड़े चम्मच पानी में घोला १ चम्मच  विनेगर
१ चम्मच पीसी शक्कर

चाशनी बनाने के लिये
२ कटोरी शक्कर
४ कटोरी पानी
कुछ बूँदे रोज़ या केवड़ा इसेंस की

विधी
 दूध को उबालने रखें। उबाल आने पर उस उबलते  दूध में निंबू का रस धीरे धीरे मिलाये .. दूध फट जायेगा (यदि  ना फटे तो विनेगर मिलाये) .
फटे दूध को कपडे से छान ले पानी से धो कर सारा खट्टापन निकाल दे इस पनीर को कपडे में दबाकार सारा पानी निकाल दे . अब इसे एक चम्मच पिसी शक्कर डालकार १० मिनट (मसले या आसान तरीका है मिक्सर में से एक बार सिर्फ १-२ सेकंड पल्स मोड पर  घुमा ले।)
अब इसके ८-१० गोले बनाये ।  उनपर क्रेक्स ना आने इस बात का ध्यान रखें।
एक बड़े बर्तन में (कूकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.)  शक्कर  और ४ कटोरी पानी ले कर उबाले अब इसमें पनीर के गोले डाले ।  ढ़क कर ७-८ मिनट पकाये (कूकर हो तो ३ सीटी तक पकाए )फिर ढ़क्कन हटा कर और ५ मिनट उबलने (कूकर हो तो उसका प्रेशर दब जाने दे फिर ढक्कन हटाकर पुन: ५ मिनट उबाले। अब बिना ढके चाशनी में ही रसगुल्ला ठंडा होने दे. फिर इसेंस मिलाकर फ्रीज में रख कर ठंडा करे व परोसे।



शुक्रवार, 13 जुलाई 2018

Batata Vada / Aaloo Vada

Batata vada is a famous street food from Maharashtra.
Can be eaten with or without pav. Tastes awesome .. I prepare it at home specially in rainy season .


Ingredients
For the potato filling:

7-8medium size potatoes (boiled, peeled and mashed)
10-12 cloves of garlic (medium size)
1 inch piece of ginger
2-3 green chillies or more (depending on how spicy you want it)
1 tbsp chopped coriander leaves
1/2 tsp turmeric
1/2tsp mustard seeds
8-10 curry leaves
1 1/2 Tbsp oil
salt to taste

For the coating:

1 Cup Gram flour ( not finely ground one)
1 tbsp rice flour
1/4 tsp turmeric
Salt to taste
1 Tbsp hot oil (add to the batter)
Water (as required to make a thick but flowing batter)
Oil for frying

Method:

Boil, peel and mash the potatoes. Add salt and coriander leaves and keep aside.

Coarsely grind ginger garlic n chillies.
In a small pan prepare the tempering for the Vada. Heat some oil in a wok and add mustard seeds and let it splutter. Then add ground ginger, green chillies, garlic paste, curry leaves, turmeric and Take it off the flame and add it to the mashed potato mixture. Mix well and keep aside.

Prepare the batter for coating the Vadas. In a bowl take gramflour n rice flour and add t turmeric and salt (you can add a pinch of black pepper powder too). Then slowly add water to get a thick but flowing batter. Add 1 tbsp hot oil to it and whisk well with the help of a spoon.


Heat oil in a wok. Make balls of the potato mixture and Coat them evenly with the batter and deep fry until they turn golden and crisps. Serve with fried chillies and green garlic chutney. Or take a pav cut it spread green chutney , sweet tamarind chutney and sprinkle dry garlic chutney , place vada and enjoy with hot tea.




वडा पाव यह महाराष्ट्र का बेहद प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड है
 पाव में कुछ चटनी लगाकर उसमें बटाटा वडा दबाकर खाया जाता हैं। 
८-१० बटाटा वडा बनाने के लिये 
सामग्री 
आलू की फिलींग के लिये
७-८ मीडियम साइज़ के आलू (उबालकर , छीलकर मॅश किये हुए )
१०-१२ लहसुन की कलियाँ (मीडियम साइज़ की)
१ इंच टुकड़ा अदरक 
२-३ हरी मिर्च (या आप जितना तीखा खाना पसंद करें उस अनुसार )
१ बड़ा चम्मच धनिया पत्ते काटकर 
स्वादानुसार नमक
१/२ चम्मच हल्दी पाउडर 
१/२ चम्मच राई
८-१० मीठे नीम के पत्ते 
१ व १/२ बड़ा चम्मच तेल

बाहरी आवरण के लिये
१ कटोरी दरदरा पीसा बेसन
१ चम्मच चावल का आटा
१/२ छोटा चम्मच हल्दी 
स्वादानुसार नमक
१ बड़ा चम्मच गर्म तेल घोल बनने के बाद मोयन के रूप में
तेल आवश्यकतानुसार वडे तलने के लिये.

विधि 

मॅश किये हुए आलुओं में नमक और धनिया पत्ती डालकर अच्छे से मिलाएं । 
अब लहसुन, अदरक और हरी मिर्च को दरदरा पीस लें ।
एक छोटी कढ़ाई में तेल गर्म करें उसमें राई तड़कने दें कढ़ी पत्ते व हल्दी डालें  फिर अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर कढ़ाई को गैस से हटा दें और इस सारे तड़के को मैश किए आलू पर डालें । इसे अच्छे से आलू में मिक्स कर दें । इस मिश्रण को ८-१० छोटे भागों में बाँटकर गोलाकार दे दे।
अब बाहरी आवरण बनाने के लिए एक बड़े बर्तन में बेसन और चावल का आटा ले उसमें हल्दी और नमक मिलाएं आप चाहें तो एक चुटकी काली मिर्च पाउडर भी डाल सकते हैं।
अब थोड़ा थोड़ा पानी मिलाते हुए गाढ़ा घोल तैयार करें इस घोल में एक बड़ा चम्मच गर्म तेल डालें और अच्छे से फैट ले अब एक बड़ी कढ़ाई में पर्याप्त मात्रा में तेल लेकर गर्म करें। 
एक एक करके आलू के गोलों को इस घोल में डुबा कर फिर गर्म तेल में डालें ।
सुनहरा और कुरकुरा होने तक मध्यम आंच पर इसे अच्छे से तल ले।  फिर तली हुई हरी मिर्च के साथ या पाव को बीच से आधा काट कर हरी चटनी व मीठी इमली की चटनी लगायें थोड़ी लहसुन की सूखी लाल चटनी छिडके, इस तले हुए बटाटे वडे को कटे पाव के बीच रखें व गरमागरम चाय के साथ आनंद ले.



बुधवार, 11 जुलाई 2018

Choco Walnut Fudge

मैं चॉकलेट फ़ज की दीवानी हूँ । इसलिए इसे बनाने का विचार आया और यह बहुत ही सफल प्रयोग रहा ।



सामग्री
२ चम्मच मक्खन
१/२ कटोरी डार्क चॉकलेट की कतरन (बाज़ार में compound chocolate के नाम से भी मिलता हैं उसकी कतरन )
१०० ग्राम मावा (सूखा वाला ना कि चिपचिपा )
२०० ग्राम कंडेन्स्ड मिल्क
१/२ कटोरी अखरोट एकदम बारीक काटकर.
५-६ बूंदें वनिला एसेंस
१ चम्मच अखरोट का चूरा सजावट के लिये.

विधि

एक चौकोर ट्रे को (जिसमें फ़ज बनाना हैं। ) घी लगाकर रखें।
एक नॉन स्टिक पैन में मक्खन पिघलाकर उसमें डार्क चॉकलेट डाले व लगातार हिलाते रहे। चॉकलेट भी पिघलने लगेगी।


अब इसमें कंडेन्स्ड मिल्क व वनिला एसेंस की बूंदें डालें व धीमी आँच पर हिलाते हुए ५-६ मिनट तक पकाते रहें । मिश्रण गाढ़ा होने लगेगा तब इसमें मावा घिसकर (रवेदार) व बारीक कटा हुआ अखरोट  डालें ।  लगातार हिलाते हुए व धीमी आँच पर पकाए ।


जब मिश्रण अच्छा गाढ़ा एक गोले जैसा बन जाये तो उसे घी लगे ट्रे में डालकर फैलाए। उसपर अखरोट का चूरा छिड़क कर समतल कर ले।


इसे थोड़ा ठंडा होने दे फिर १/२ घंटे के लिये फ्रिज में सेट होने के लिये रख दें। निकालकर मनचाहे आकार में काटे या कटोरी में हलवे की तरह पेश करें।