बुधवार, 21 अक्तूबर 2020

Vrat ka Dosa/ Upavas ka Dosa

व्रत का डोसा /फराली डोसा / उपवास का डोसा 



आप इसे किसी भी नाम से बुला सकते हैं यह सिर्फ 2 मेन इनग्रेडिएंट से बनने वाला डोसा है जो बहुत ही जालीदार और कुरकुरा बनता है।

व्रत में वही वही साबूदाना खिचड़ी,  आलू चाट ,साबूदाना- वडा खाकर आप लोग बोर हो गए होंगे तो इसे जरूर ट्राई कीजिए ..




सामग्री

एक कटोरी भगर/ मोरधन /सामा /व्रत के चावल

एक छोटा आलू टुकड़ों में काटकर 

2 हरी मिर्च बारीक काटकर

मुट्ठी भर हरा धनिया बारीक काटकर 

1/2 चम्मच लाल मिर्च पावडर 

सेंधा नमक  

शुद्ध घी 

विधि

सबसे पहले भगत याने मोरधन को अच्छी तरह से धोकर पर्याप्त पानी में 2 घंटे के लिए भिगोकर रख दें ।

2 घंटे बाद उसका सारा पानी निकाल दे अब इसमें कटे आलू के टुकड़े डालकर मिक्सी में  बारीक पीस लें आवश्यकतानुसार  पानी डाल सकते हैं ।

इस घोल में हरा धनिया, हरी मिर्च, लाल मिर्च और नमक मिलाएं ।

पानी डालकर घोल को एकदम पतला रखें तभी डोसे जालीदार बनेंगे ।

नॉन स्टिक पैन गर्म करें उसे घी लगाकर फिर उस पर दिखाए अनुसार डोसा बैटर डालें ।

मध्यम आंच पर से 2 मिनट के लिए पकने दे। फिर शुद्ध घी डालें पुनः कुरकुरा होने दे आप चाहे तो इसे पलट भी सकते हैं ।

तैयार है गरमा गरम फराली डोसा, इसे दही और गीले नारियल की चटनी के साथ सर्व करें ..




बुधवार, 14 अक्तूबर 2020

Sweet Corn Appe

स्वीट कॉर्न आप्पे अंदर से  सॉफ्ट और बाहर से कुरकुरे बनने वाले आप्पे हैं  इसमें ना दाल चावल भीगाना पड़ता है ना ही फर्मेंटेशन के लिए रुकना पड़ता है । झटपट जब मर्जी हो बनाइए खाइए और खिलाइए ।


सामग्री 

एक स्वीट कॉर्न 

एक बडा आलू  उबला हुआ 

एक गाजर 

आप चाहें तो शिमला मिरची  बारीक काटकर और ताजी मटर के दाने भी डाल सकते हैं 

एक या दो हरी मिर्च बारीक काटकर 

एक चौथाई चम्मच हल्दी 

एक चौथाई चम्मच लाल मिर्च पाउडर 

१ बड़ा चम्मच तेल

१ चुटकी सोडा

नमक स्वादानुसार

तेल कुछ चम्मच आप्पे  बनाने के लिए 

कुछ दाने राई कुछ दाने तिल्ली 

स्वीट को कद्दूकस कर लें उबले हुए आलू और गाजर को भी कद्दूकस कर लें ।

इस सब को एक बड़े बोल में निकाले उसमें हरी मिर्च ,  हल्दी, लाल मिर्च, नमक, तेल और सोडा डालें। यदि बैटर लूज लगे तो उसमें एक या दो चम्मच सूजी मिलाएं ।

हमें गाढे घोल की आवश्यकता होगी ।

अब आप्पे पॅन को गर्म करके उसके हर खाँचे में कुछ बूंदे तेल डालें कुछ दाने राई और तिल्ली के डालें ।

अब एक एक चम्मच तैय्यार किया हुआ घोल डालें 2 से 3 मिनट तक ढक‌कर पकाएं जब निचली सतह कुरकुरी हो जाए तो इसे पलट दे कुछ बूंदे तेल डालकर २ मिनट तक पकाएं । गरमा गरम आप पर हरी चटनी और सॉस के साथ सर्व करें ।



मंगलवार, 6 अक्तूबर 2020

Raw Tomato Chutney

 कच्चे टमाटर की चटनी

हरे हरे कच्चे टमाटर जब बहुतायत में बाजार में दिखने लगे तो