शुक्रवार, 29 दिसंबर 2017

Tomato Saar

टमाटर का सार


ये एक महाराष्ट्रीयन रेसिपी हैं।  मैंने मेरी माँ से  सीखी हुई । ठंड के मौसम में टमाटर बहुतायत में उपलब्ध होते हैं और गर्म चीजें खाने का भी मन करता हैं। ये बनाने में बेहद सरल व बहुत कम सामग्री में बनने वाला सार हैं।

सामग्री
૪ बड़े टमाटर
१ बड़ा चम्मच गुड़ पाउडर(टमाटर कितने खट्टे हैं उस अनुसार कम या ज्यादा )
१ चम्मच तेल
१/२ छोटा चम्मच राई
१/२ छोटा चम्मच जीरा
१/२ छोटा चम्मच तिल्ली
दो चुटकी हींग
१ बड़ा चम्मच सूखा नारियल घिसकर
कुछ कढ़ी पत्ते
१/२ छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
एक चुटकी हल्दी पाउडर
स्वादानुसार नमक
विधि
टमाटर को प्रेशर कूकर में तीन सीटी देकर पका ले.(लहसुन पसंद करने वाले दो कलियाँ लहसुन भी टमाटर के साथ ही पकाए )
इन टमाटरो को या तो पूरन की मशीन से निकाल ले  या मिक्सर ग्राईंडर में से घुमाकर मोटी छलनी से छान ले. आवश्यकतानुसार पानी मिलाये .  उबालने रखें , गुड़ व नमक मिलाये । अच्छे से उबलने के बाद गैस से हटाकर बाजू में रखें।
एक छोटी कढ़ाई में तेल गर्म  करें। राई, जीरा , हींग कढ़ी पत्ते डालें । नारियल डालकर कुछ सेकंड के लिये उसे भुने (जलने ना पाये इसका ध्यान रखें।)  लाल मिर्च पाउडर व हल्दी डालकर ये तेल तुरंत टमाटर के उबालकर रखें सार में मिलाये । हिलाकर धनिया पत्ते से सजाकर परोसे। चाहे तो सूप की तरह या गर्म  पुलाव / खिचड़ी /चावल के साथ।



#Tomato_Saar 🍅
Simple rcp
Pressure cook 4 tomatoes 2 whistles (Gallic lovers can add 2 garlic cloves while cooking 🍅)
As pressure settles down crush/blend these tomatoes n strain..  I hv used #puran_machine
Add little water and adjust consistency.. Boil  strained portion..  Add jaggery and salt according to your taste (I have used 1 tbsp grated jaggery.
For #Tadka
Heat 1 tsp oil in a small wok..  Add rai, sesame seeds n jeera let spluttere.. Add  hing , curry leaves , grated dry coconut 1 tbsp,  red chilli  powder and turmeric powder
Wait till coconut turns little brown (don't wait till it burned) add this tadka to boiled saar.. Garnish with coriander leaves Hv it as soup or with pulav/rice/khichadi




गुरुवार, 28 दिसंबर 2017

Salad / Koshimbir


Salad/Koshimbir
Koshimbir is very famous salad from Maharashtrian cuisine .
It's my simplest method of salad. My family's favourite koshimbir





Rcp

1 cup Cucumber finely chopped
2 tbsp Boiled corn kernels
1/2 cup Hung curd
Green chilli finley chopped
Black pepper powder
Black salt
Salt
Ground peanuts
Mix all ingredients..  It's ready.

शुक्रवार, 22 दिसंबर 2017

Chocolate Peanut Butter Christmas tree

क्रिसमस का अवसर हैं इसलिये ब्रेड को ही क्रिसमस ट्री का नया रूप दिया हैं।


सामग्री
100 ग्राम मैदा
2 चम्मच बटर
1 बड़ा चम्मच मिल्क पाउडर
1/2 छोटा चम्मच सूखा खमीर/यीस्‍ट
1 छोटी चम्मच चीनी
एक चुटकी नमक
75 मिली दूध

स्टफिंग के लिये
१ छोटा चम्मच मक्खन
१ व १/२ चम्मच पीनट बटर
१ बडा चम्मच डार्क चॉकलेट कम्पाउण्ड घीसकर

विधी

दूध को थोड़ा गर्म  करें। इसमे शक्कर घोल ले। अब इसमें सूखा खमीर/यीस्‍ट डालकर इसे अच्‍छी तरह मिला लें. 10 मिनट के लिए ढककर रख दें । यीस्ट फूल जायेगी।


          मैदे को एक बॉउल में डालकर उसमें नमक मिल्क पाउडर  डालकर अच्छी तरह मिलाएं और उसमें यीस्ट वाला दूध डालकर (जरूरत हो तो थोड़ा आैर दूध डाले)  आटा गूंथ लें.
      आटे को 15  मिनट तक मसल कर एकदम चिकना कर लें. इसमें बटर मिलाये आटे को तब तक गूंथे जब तक कि आटा हाथ में चिपकना बंद न हो जाए.

  अब एक गहरे बर्तन में नीचे थोड़ा तेल लगाकर उसमें आटा रखकर प्लास्टिक रैप से सील कर के किसी गरम जगह पर रख दें.




2 घंटे में आटा फूल कर दोगुना हो जाएगा।


फिर इसे मसल कर चिकना करें.
दो भागों में बाँटे । हर भाग को पराठे कि तरह बेल ले।


चित्र में दिखाये अनुसार काटे। एक भाग चिकने किये बेकिंग ट्रे पर रखे उसपर मक्खन लगाए, पीनट बटर लगाए उपर से घीसा  चॉकलेट कम्पाउण्ड छिडके उसपर दूसरा भाग इस प्रकार बिछाए कि वो पहले को पूरी तरह ढक ले। अब उसके किनारे काटे (चित्र देख कर )  दोनों तरफ के हर हिस्से को गोल घुमाकर(ट्विस्ट करें) वही रखें। इसे गीले कपडे से ढक कर किसी गर्म स्थान पर २ घंटे के लिये रख दे।



अब ओवेन को 180 डिग्री पर 10 मिनट के लिये गर्म करें। कपड़ा हटाकर ट्री पर ब्रश से हल्के हल्के दूध लगाए।


ओवेन में रख कर २० मिनट के लिये बेक करें।

 
बाहर निकालकर ऊपर मक्खन लगाकर चिकना कर दें ताकि इसका ऊपरी आवरण  एकदम ताजा और मुलायम बना रहे. हल्की सी पीसी शक्कर छिडके व अनार के दानो से सजाकर पेश करें।


* आप चाहे तो स्टफिंग के लिये नटेला का  भी उपयोग कर सकते हैं।

Cheesy Corn Mint Bun

पाव बन/लादी पाव ये महाराष्ट्र में उपयोग में लायी जाने वाली रोटी का पर्याय हैं। उसी में कुछ नयापन लाने का प्रयास किया हैं।

६-७ पाव बनाने के लिये
सामग्री
200 ग्राम मैदा
2 चम्मच बटर
१ बड़ा चम्मच मिल्क पाउडर
1 छोटा चम्मच सूखा खमीर/यीस्‍ट
1 छोटी चम्मच चीनी
1/2 छोटी चम्मच नमक
100 मिली  कप दूध

भरावन मिश्रण के लिये
३ बडे चम्मच चेद्दार चीज़ आप मोझरिला चीज़  भी ले सकते हैं ।
३ बडे चम्मच उबले कॉर्न के दाने
२ बडे चम्मच  पुदिना बारीक काटकर 
१ छोटा चम्मच ओरेगेनो 
एकदम थोडा नमक ( चेद्दार चीज़ में भी होता हैं।)



विधि

सबसे पहले दूध को थोड़ा गर्म  करें। इसमे शक्कर घोल ले। अब इसमें सूखा खमीर/यीस्‍ट डालकर इसे अच्‍छी तरह मिला लें. 10 मिनट के लिए ढककर रख दें । यीस्ट फूल जायेगी।

          मैदे को एक बॉउल में डालकर उसमें नमक मिल्क पाउडर  डालकर अच्छी तरह मिलाएं और उसमें यीस्ट वाला दूध डालकर (आवश्यकता अनुसार थोड़ा आैर दूध डाले)  आटा गूंथ लें.
      आटे को 15  मिनट तक मसल कर एकदम चिकना कर लें. इसमें बटर मिलाये आटे को तब तक गूंथे जब तक कि आटा हाथ में चिपकना बंद न हो जाए.

        अब इस आटे को एक गहरे बर्तन में नीचे थोड़ा तेल लगाकर उसमें आटा रखकर किसी गरम जगह पर इसे रख दें.

2-3 घंटे में आटा फूल कर लगभग दोगुना हो जाएगा।

फिर इसे मसल कर चिकना करें.
भरावन सामग्री को मिलाये।
आटे को 7-8 बराबर भागों में लोई काट लें. हर लोई गोल कर के गड्डा करें.
भरावन मिश्रण का एक एक बडा चम्मच मिश्रण भरे  सील करे्।
अब लोइयों पर हाथ से तेल लगाकर चिकना करके बेक करने के लिए, बेकिंग ट्रे पर चिकनाई लगाकर उसपर रखें।




इसे २ घंटे तक ढककर रख दें. बन फिर से दुगुने फूल जायेंगे

     ओवन को 180 °C पर प्रिहीट करें और बन बेक करने के लिये रखें । बन 180°C  पर 20 मिनट के लिये बेक करें। 20 मिनट बाद बन को चेक करें.
      अगर बन के ऊपर से ब्राउन हो गये  है तो बन तैयार हो गए हैं, अगर व ऊपर से हल्के ब्राउन लग रहे हैं तब आप उन्हें फिर से 5 मिनट के लिए बेक करें।


अब इनके ऊपर  से मक्खन लगाकर चिकना कर दें ताकि इसका ऊपरी आवरण  एकदम ताजा और मुलायम बना रहे.


नर्म मुलायम बन तैयार हैं।




मंगलवार, 19 दिसंबर 2017

Besan Laddoo (Sugar free)



सभी लोगो को मीठा पसंद होता हैं। कुछ जलेबी कुछ रसगुल्ले और कुछ लड्डू पसंद करते हैं। परंतु आजकल मीठा ज्यादा खाना खतरे से खाली नहीं इसलिये मैनें ये कम मीठे  गुड वाले बेसन के लड्डू बनाए हैं। ताकि खाने के बाद गिल्टी ना लगे😝😄

सामग्री 
२ कप दरदरा बेसन  
१/२ कप + २ चम्मच घी
२ बड़े चम्मच मिल्क पाउडर 
१ चम्मच दूध 
१/२ कप गुड का चूरा या चाहे तो पिस कर शक्कर भी ले सकते है  (कम या ज्यादा आप जैसे मीठा पसंद करे)
आपकी पसंद के ड्राय फ्रूट्स

विधि 
एक मोटे पेंदे की कढ़ाई में घी गर्म करें। बेसन डालकर धीमी आँच पर भुने । लगातार चलाते रहे ताकि बेसन तली में लगकर जले ना (यही सबसे महत्वपूर्ण हैं स्वादिष्ट लड्डू बनाने के लिये)
बेसन जब अच्छे से भुन जायेगा तो वह घी छोड़ने लगेगा। तब अौर ५ मिनट तक भूने व गैस बंद करके तुरंत कढ़ाई में एक चम्मच दूध डालें । लगातार हिलाते रहें । अब इसमें मिल्क पाउडर डालकर अच्छे से मिलाये । मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दे। अब मिक्सर में थोड़ा थोड़ा मिश्रण ले (मिक्सर जार आधा ही भरें अन्यथा ब्लेड टूटने का डर रहेगा) व उसे एक या दो बार घुमाकर मिश्रण को फेट ले. फिर गुड डालकर पुनः एक बार मिक्सर चला ले ताकि गुड व बेसन अच्छे से मिल जाये। इसी तरह सारा मिश्रण तैयार कर ले। (बड़े जार की बजाए छोटे जार में दो या तीन बार करें।  ज्यादा अच्छे लड्डू बनेंगे ।
सारा मिश्रण (मिक्सर से निकाला हुआ ) एक बर्तन में लेकर अपनी पसंद के ड्राय फ्रुट्स मिलाकर लड्डू का गोल आकार दे। जब चाहे अानंद ले इन शुगर फ्री लड्डूओ का।

* मिल्क पाउडर डालने से कम गुड में भी लड्डू स्वादिष्ट लगते हैं। 

सोमवार, 11 दिसंबर 2017

Rose Pav Bun

रोज़ पाव बन



पाव बन/लादी पाव ये महाराष्ट्र में उपयोग में लायी जाने वाली रोटी का पर्याय हैं। मैनें इसे गुलाबी स्टफिंग के साथ गुलाब के फूल का आकार दिया हैं।  चाय के साथ यह बहुत ही बेहतरीन नाश्ता कहलाएगा।

4 पाव बनाने के लिये
सामग्री
100 ग्राम मैदा
2 चम्मच बटर
1 बड़ा चम्मच मिल्क पाउडर
1/2 छोटा चम्मच सूखा खमीर/यीस्‍ट
1 छोटी चम्मच चीनी
एक चुटकी नमक
75 मिली दूध

स्टफिंग के लिये
2 टी स्पून खोपरा चूरा
2 टी स्पून मिल्क पाउडर
2 टी स्पून मिक्स फ्रूट जॅम


विधि
स्टफिंग के लिये
सबसे पहले मिल्क पाउडर , खोपरा चूरा  व जॅम को अच्छे से मिलाये व इसके चार गोले बनाकर अलग रख दें।


अब दूध को थोड़ा गर्म  करें। इसमे शक्कर घोल ले। अब इसमें सूखा खमीर/यीस्‍ट डालकर इसे अच्‍छी तरह मिला लें. 10 मिनट के लिए ढककर रख दें । यीस्ट फूल जायेगी।


          मैदे को एक बॉउल में डालकर उसमें नमक मिल्क पाउडर  डालकर अच्छी तरह मिलाएं और उसमें यीस्ट वाला दूध डालकर (जरूरत हो तो थोड़ा आैर दूध डाले)  आटा गूंथ लें.
      आटे को 15  मिनट तक मसल कर एकदम चिकना कर लें. इसमें बटर मिलाये आटे को तब तक गूंथे जब तक कि आटा हाथ में चिपकना बंद न हो जाए.

  अब एक गहरे बर्तन में नीचे थोड़ा तेल लगाकर उसमें आटा रखकर प्लास्टिक रैप से सील कर के किसी गरम जगह पर रख दें.




2 घंटे में आटा फूल कर दोगुना हो जाएगा।


फिर इसे मसल कर चिकना करें.
आटे को 4 बराबर भागों में काट लें.
अब लोइयों को गोल पेड़ा बनाकर थोड़ा मैदा छिड़ककर मोटा बेल ले। करीबन 4 इंच व्यास का गोला हो। इसे चित्रों में दिखाए अनुसार बीच का 1 इंच व्यास का गोला छोड़कर चार कट लगाए। बीच के गोले वाली जगह में स्टफिंग रखें। इस स्टफिंग के आजू बाजू पहले एक टुकड़ा लपेटे। फिर ठीक उसके सामने वाला टुकड़ा । तत्पश्चात बाजू के टुकड़े । सारे टुकड़े एक दूसरे पर अच्छे से चिपकने चाहिए व बीच की स्टफिंग भी अच्छे से दिखना चाहिए। ये फूल की तरह दिखना चाहिए।


एक बेकिंग ट्रे को चिकना कर उन पर ये फूल रखें। ऊपर सें गीले कपड़े से ढक कर 1 घंटे के लिये किसी गर्म स्थान पर रख दे। ये फिर से फूल जायेंगे । अब ओवेन को 180 डिग्री पर 10 मिनट के लिये गर्म करें। फूलों से कपड़ा हटाकर फूलों पर ब्रश से हल्के हल्के दूध लगाए।

ओवेन में रख कर 12 से 15 मिनट के लिये बेक करें।
अब पाव को चेक करें.
      अगर पाव के ऊपर से ब्राउन हो गये  है तो पाव बन गए हैं, अगर पाव ऊपर से कम ब्राउन लग रहे हैं तब आप उन्हें फिर से 5 मिनट के लिए बेक करें।
बाहर निकालकर पाव के ऊपर मक्खन लगाकर चिकना कर दें ताकि इसका ऊपरी आवरण  एकदम ताजा और मुलायम बना रहे.

पूरा ठंडा होने दे। परोसने के समय हर फूल पर एक छोटा चम्मच मिक्स फ्रूट जॅम लगाए । तैयार हैं नर्म मुलायम रोज़ पाव बन।   नाश्ते में या चाय के साथ इसका आनंद ले।





मंगलवार, 5 दिसंबर 2017

Sabudana Khichadi (Indore special )

साबूदाना खिचड़ी



आपने कई बार साबूदाना खिचड़ी बनायी आैर खायी होंगी परंतु ये खिचड़ी कुछ स्पेशल हैं। ये हैं बिना बघार लगाये बनाई इन्दौर की स्पेशल साबूदाना खिचड़ी जो कि वहा की पहचान बन गयी हैं।


२ लोगों के लिये

सामग्री
१ कटोरी साबूदाना
३/૪ कटोरी पानी
१ बड़ा चम्मच घी
१/२ कटोरी फरियाली मिक्चर(फरसाण)
आलू की तली हुई पापड़ी (चिप्स)
२ बड़े चम्मच मूंगफली के द‍ाने भुने हुए व तेल मनक मिर्च लगे मसाला दाने
१/२ छोटा चम्मच अनारदाना पाउडर
१/૪ छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
१ चम्मच नींबू का रस
२ बड़े चम्मच अनार के दाने
धनिया पत्ते बारीक काटकर
स्वादानुसार नमक

विधि
साबूदाना अच्छे से धोकर सारा पानी निकालकर रखें। इसमें पानी मिलाकर ढक कर ૪ घंटे के लिये भिगोकर रखें। (अलग अलग साबूदाना के लिये अलग अलग मात्रा में पानी की आवश्यकता होती हैं। आप आपके साबूदाने को भीगने में जितना पानी लगता हैं उस हिसाब से पानी मिलाये । साबूदाना पूरा अच्छे से भीगा परंतु खिला खिला होना चाहिए ना कि चिपचिपा।)


इस साबूदाने में घी डालकर अच्छे से हिलाए। एक बड़े बर्तन में पानी गर्म करें। उसमें स्टैंड  रख कर उसपर साबूदाने का बर्तन रखें।


ढक कर भाप में ही करीबन तीन चार मिनट पकाए ।

पका साबूदाना



 इसे निकालकर उसमें फरसाण, आलू पापड़ी (चूर के) , मसाले वाले मूंगफली के दाने, अनारदाना पाउडर , लाल मिर्च पाउडर , नमक, अनार के दाने, कटे धनिया पत्ते व नींबू का रस डालकर अच्छे से मिलाये ।

परोसने के पहले ऊपर से थोड़ा अनार के दाने, धनिया पत्ते व आलू पापड़ी डालकर पेश करें।