सोमवार, 31 जुलाई 2017

khopra Paak

सावन के महीने में या तो गीले या सूखे नारियल से मिठाई बनाने कि परंपरा बरसों से चली आ रही हैं।  खोपरा पाक ये मिठाई  सूखा नारियल का चूरा व मावा से बनाई जाती हैं। खाने में अत्यंत स्वादिष्ट व मुँह में घुल जाने वाली मिठाई हैं। 


१५-१६ बर्फ़ी बनाने के लिये
२ कटोरी सूखा नारियल का चूरा (करीबन १२५ ग्राम )
३/૪ कटोरी मावा (करीबन १००  ग्राम )
१ कटोरी शक्कर
१/२ कटोरी पानी
१/२ कटोरी दूध
२ चुटकी इलायची पाउडर / केसर(ऐच्छिक )
२ चम्मच शुद्ध घी
सबसे पहले  एक ट्रे/थाली जिसमें बर्फ़ी जमाना हैं उसे थोड़ा घी लगाकर चिकना कर के रख दे। मावा एक कढ़ाई में लेकर धीमी आँच पर २-३ मिनट भुने (लगातार हिलाते रहे ताकि उसका सफेद रंग बदलने ना ) अब इसे ठंडा होने के लिये रखें। ठंडा होने पर वो सुख जायेगा । इस मावे को मिक्सर में से घुमा ले ताकि कोई गुठली ना रहें । कढ़ाई में घी पिघलने दे उसमें सूखा नारियल का चूरा (बुरादा) डालकर १-२ मिनट धीमी आँच पर लगातार चलाते हुए भुने। इसमें मावा मिलाये । दूध (केसर या इलायची डालना चाहते हैं तो दूध में पहले से मिलाकर रखें। )  डालकर अच्छे से मिलाये व ढक कर दो मिनट धीमी आँच पर पकने दे। इसी बीच एक पॅन में शक्कर व पानी ले कर उबाले अौर एक तार की चाशनी बनाए । इसमें नारियल व मावा का मिश्रण डालकर लगातार हिलाते रहें ।  मिश्रण धीरे धीरे गाढ़ा हो जायेगा व किनारे छोडने लगेगा। अब इस मिश्रण को चिकनी कि हुई ट्रे में फैलाए व ऊपर से कटोरी /समतल प्लेट की सहायता से दबा दे। इसे ठंडा होने दे फिर मनचाहे आकार में काटकर सजाये ।



* यदि बर्फ़ी ज्यादा नर्म लगे तो कुछ मिनट फ्रिज में रख दे।
* पूरी विधि धीमी आँच पर करना अत्यंत आवश्यक हैं। वरना बर्फ़ी का रंग बदल जायेगा.
* केसर डालने से या एक चुटकी खाने का रंग मिलाने से रंगीन बर्फ़ी बना सकते हैं।

शनिवार, 29 जुलाई 2017

Shrikhand ki Barfi / Dahi ki Barfi


श्रीखंड का नाम लेते हि मुँह में पानी आ जाता हैं। परंतु  श्रीखंड  को हम  दो तीन दिनों से ज्यादा नहीं रख सकते/नहीं रखना चाहिए। तो उसी श्रीखंड का स्वाद जब चाहे तब पाये। इन बर्फ़ियों को आप ‍बना कर रख सकते हैं। खराब होने का डर नहीं ।  फ्रिज में रखने कि आवश्यकता नहीं ।

श्रीखंड बर्फी
१/२ कटोरी ताज़ा बंधा दही (चक्का)
१/२ कटोरी दानेदार शक्कर
१ बड़ा चम्मच पिसी शक्कर
१/२ बड़ा चम्मच पिसी शक्कर बेलते वक्त छिड़कने के लिये
केसर थोड़ा सा

चक्का आैर शक्कर को समान अनुपात में (१:१) एक मोटे पेंदे की या नॉनस्टिक कढ़ाई में मिलाये। धीमी आँच पर पकाए ।

शक्कर पिघलने लगे तब केसर डालें ।
लगातार हिलाते रहे ताकि ये पेंदे में चिपके ना।
जब तक सारा पानी ना उड़ जाये तब तक पकाए ।
फिर आँच से हटाकर कुछ देर आैर हिलाते रहे।
अब पिसी शक्कर मिलाये ।

अच्छे से मिक्स करें।
ये मिश्रण एक गोले के समान बन जायेगा।
किचन प्लेटफॉर्म पर थोड़ी पिसी शक्कर छिड़के आैर इस गोले को उसपर रख कर थोड़ी पिसी शक्कर ऊपर से छिड़क कर बेलन कि सहायता से बेल ले (जितनी मोटी बर्फी आप चाहें )

इसे मनचाहे आकार में काटे ।

सुखें मर्तबान में भर कर १५ दिनों से भी ज्यादा रख सकते है (फ्रिज में रखने की जरुरत नहीं ।)

*Rcp in English

Mamta's Kitchen
fresh hung curd 1/2 small cup
sugar 1/2 small cup
suger powdered 1 tablespoon
sugar powdered 1/2 tablespoon for dusting.
saffron strands few

 take same quantity(1:1) of sugar and chakka in a heavy bottom pan.
cook on low heat.
once sugar melts add saffron .
keep stirring till all the water evaporate and mixture starts leaving the pan.
take the pan off the heat.
stir nicely for few more minutes.
add powdered sugar .
Mix it. Mixture will turn thick mass.
sprinkle little sugar on clean kitchen platform and transfer this maas there.
with a rolling pin roll it evenly (as thick you want). cut to desired shapes.

शुक्रवार, 28 जुलाई 2017

Mawa cup cakes

मावा से बने कप केक्स इसमें मैनें ताज़ा मावा तैयार कर के उससे कप केक बनाए हैं।  इलायची का  फ्लेवर दिया हैं। जब ये ओवेन में बेक होते हैं  तो इनकी खुशबू आहा!!!   भूख बढ़ा देती हैं।

सामग्री
१ कटोरी मैदा
३/૪ कटोरी पीसी शक्कर (मीठा पसंद हो तो १ कटोरी )
१ कटोरी ताज़ा मावा (मैनें घरपर १ लीटर दूध से बनाया हैं। )
१/૪ कटोरी  घी
१/३ कटोरी दूध
२ बड़े चम्मच दही
१/૪ छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
१/૪ छोटा चम्मच सोडा
૪-५ इलायची के दाने पीसकर (१/૪ छोटा चम्मच/ १ बड़ा चम्मच  इलायची का सिरप)

मैदा , सोडा व बेकिंग पाउडर को २ बार छानकर अलग रखें। मावा दूध में मिलाकर / घोलकर रखें। घी को इलेक्ट्रॉनिक मिक्सर से अच्छे से फेंटे। शक्कर मिलाकर पुनः हल्का होने तक फेंटे। दही व मावा मिलाकर इतना फेंटे कि सारी सामग्री फटे दूध की तरफ दिखने लगे। अब इलायची पाउडर को डालकर अच्छे से मिलाये।  मैदा डालकर हल्के हाथों से मिलाये ( घोल इडली के घोल कि तरह होना चाहिए।आवश्यकता  होने पर थोड़ा सा दूध मिला सकते हैं।)  कप केक मोल्ड को चिकना कर ले। ओवेन को १८० डिग्री पर  प्रिहीट कर ले। १/३ मोल्ड में घोल को भरें । करीबन १२-१५ मिनट या ऊपरी परत हल्की भूरी होने तक बेक करें। बाहर निकालकर कुछ देर ठंडा होने दे अौर फिर आनंद ले मावा कप केक्स का🙂🙂


बुधवार, 26 जुलाई 2017

Bhutte ka kees /Indore special


बारिश का मौसम शुरू होते ही सबसे पहले याद आती हैं भुट्टे कि। भुने हुए भुट्टे कि महक सबको दिवाना बनाती हैं। उन्हीं भुट्टो से बना ये स्वादिष्ट कीस इन्दौर शहर की एक लोकप्रिय डिश हैं। इसे बनाना अत्यंत सरल हैं। 
सामग्री  :  ૪ कटोरी कीस के लिये
૪ बड़े व नर्म भुट्टे (ताज़े मक्के )
१ हरी मिर्च बारीक काटकर 
१/२ छोटा चम्मच हल्दी पाउडर 
१/२ छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
१/२ छोटा चम्मच जीरा
१/२ छोटा चम्मच राई
१/८ छोटा चम्मच हींग 
૪ बड़े चम्मच तेल
स्वादानुसार नमक
नींबू का रस
सजावट के लिये  हरी धनिया के पत्ते 
गीला या सुखा नारियल कद्दूकस कर के।

विधि 
भुट्टों को मोटी घिसनी से घिस  लीजिये । यदि आपने देसी भुट्टे के जगह अमेरिकन कॉर्न  यूज किए हैं तो ‍‍घिसे हुए भुट्टे से दूध अलग निकाल लीजिए (जिसका उपयोग हम सूप, दाल या ग्रेवी कर सकते हैं )।  उसमें नमक, हल्दी पाउडर , लाल मिर्च पाउडर मिलाये । 


एक कढ़ाई में तेल गर्म करें।  राई व जीरा डालकर तड़कने दे।  हींग व हरी मिर्च डालें । तुरंत ऊपर तैयार किया भुट्टे का मिश्रण डालें । अच्छे से हिलाए व ढक कर धीमी आँच  २-३ मिनट के लिये पकाए ।  तत्पश्चात पुनः हिलाए व कीस का कच्चापन  निकलजाने तक ढक कर पकाए ।  ये तैयार हैं।  परोसते समय   नींबू  निचोड़े  व हरी धनिया पत्ते व नारियल से सजाकर पेश करें। 
* आप इसे अमेरिकन  कॉर्न से भी बना सकते हैं। उसमें  ध्यान  देने वाली बात ये हैं कि उसे मोटा कद्दूकस करना  आवश्यक हैं। वरना मक्के का  दूध ही निकल जायेंगे व कीस गीला/ आर्द्र बनेगा।



गुरुवार, 20 जुलाई 2017

Rava Choco Idli

चॉकलेट फ्लेवर का कोई भी पदार्थ बच्चों कि पहली पसंद होता हैं।  ये रवा चॉको इडली मेरी बेटी को टिफीन में ले जाना बहुत पसंद हैं, उसकी सारी सहेलीयों कि फरमाइश होती हैं।  अौर बनाने में भी आसान 😊😊



बारीक रवा एक कटोरी
मैदा /आटा 1/2 कटोरी
शक्कर  3/4 कटोरी(मिठास ज्यादा पसंद हो तो 2 चम्मच आैर)
कोको पाउडर 2 चम्मच (कम या ज्यादा इच्छानुसार )
दही 1/2 कटोरी
दूध 1 कटोरी (कम या ज्यादा )
बटर /तेल /घी 2 बड़े चम्मच
वनीला एसेंस 1/2 छोटी चम्मच
इनो फ्रूट साल्ट 1/2 पॅकेट

रवा और शक्कर को मिक्सर में पीस लिजीये एक बड़े बर्तन में रवा शक्कर का पाउडर मैदा कोको पाउडर दही ऐसेंस  बटर(पिघला कर ) को अच्छे से मिलाये .. धीरे धीरे दूध डालते जाये और हिलाते जाये ..उतना ही दूध मिलाये की घोल इडली के घोल की तरह घोल बन  जाये ..

 इसे 10 मीनट के लिये ढ़क कर रख दे ..
इस बीच इडली पात्र या कूकर में पर्याप्त मात्रा में पानी उबलने रखे ।इडली मोल्ड को ग्रीस कर ले.. घोल में इनो मिलाये हिलाये और तुरंत घोल मोल्ड में डालकर 10-15 मी के लिये तेज आँच पर पकाये ..बाहर निकालकर पुरी तरह ठंडा होने दे. फिर ही इडली निकाले .
तैयार हैं। रवा चॉको इडली 



Capsicum Discs

बच्चों कि सेहत का खयाल माँ से बेहतर कौन रख सकता हैं भला। बच्चों को जब भूख सताए अौर उन्हें कुछ पौष्टिक खिलाना हो तो ये चटपटी शिमला मिर्च की डिस्क बनाकर  खिलाए ।  बच्चे मिनटों में चट कर जायेंगे । बच्चे भी खुश माँ भी खुश । 

Capsicum Discs


१ बड़ी शिमला मिर्च (बीज निकालकर व गोल गोल रिंग जैसे काटकर )
१ कटोरी पनीर (मसला हुआ)
१ आलू उबला व मॅश किया हुआ 
३ बड़े चम्मच ताज़े मक्के के दाने उबले हुए 
१ गाजर घिसकर 
१ क्यूब अमूल चीज़ घिसकर 
१ छोटा टुकड़ा अदरक घिसकर 
१ चम्मच नींबू का रस
१ छोटा चम्मच चाट मसाला
१/૪ छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर 
स्वादानुसार नमक 

आलू , पनीर , गाजर , मक्के के दा‍ने, अदरक , नींबू का रस, चाट मसाला, चीज़ , काली मिर्च पाउडर व नमक को अच्छे से मिलाये (मसलते हुए )

बेकिंग ट्रे को थोड़ा मक्खन या तेल लगाकर चिकना कर ले। उसपर शिमला मिर्च कि रिंग्स रखें। तैयार किये मिश्रण को दबाते हुए  उन रिंग्स में भरें ।

ओवेन को २०० डिग्री पर प्रिहीट करें। 
ये शिमला मिर्च १५ से २० मिनट के लिये २०० डिग्री पर बेक करें। 
केचप के साथ परोसे ।


मंगलवार, 18 जुलाई 2017

Cheesy veggie muffins

मफ़िन्स का नाम सुनते हि मुँह में पानी आ जाता हैं। पर ये मीठे ना होकर नमकीन हैं अौर चीज़ से भ भरें । सब्जियों के डालने से पौष्टिक भी हो गये हैं। बच्चे देखते ही चट कर जायेंगे चाहे  टिफ़ीन मे दो या छोटी  छोटी भूख के समय।  मम्मी भी  खुश , बच्चे भी खुश ।

आइडिया : संजीव कपूर जी कि cheesy potato muffins से

तैयारी का समय १० मिनट
पकाने  का  समय  १५ मिनट
आवश्यक सामग्री
उबले व ठंडा कर के कद्दूकस किये आलू २ कटोरी
मोज़रिला चीज़                                   २ बड़े चम्मच
प्रोसेस्ड चीज़                                      २ बड़े चम्मच
ताज़े मक्के के दाने चाकू से खुरचकर      २ बड़े चम्मच
हरी प्याज के हरे पत्ते बारीक काटकर      २ बड़े चम्मच
ब्रेड का चूरा                                         २ बड़े चम्मच
काली मिर्च पाउडर                                २ चुटकी
नमक (ध्यान रहे चीज़ में भी नमक होता हैं) स्वादानुसार
आपकी पसंद का चीज़ स्प्रेड                   २ बड़े चम्मच
सजावट के लिये कटी हुई  हरी प्याज के पत्ते

सारी सामग्री को एक बड़े  बर्तन में ले व हल्के हाथों से मिलाये ।ओवेन को १८० डिग्री पर प्रिहीट करें।  मफ़िन मोल्ड्स को चिकना करें। उनमें  मिश्रण भरें । १२ से १५ मिनट  या उपरी परत सुनहरी होने तक १८० डिग्री पर बेक करें।
थोड़ा  ठंडा होने दे फिर मोल्ड से निकालकर १/२ छोटा चम्मच चीज़ स्प्रेड लगायें व हरी प्याज के पत्ते से सजाकर  पेश करें।








सोमवार, 17 जुलाई 2017

Milk cake

दूध से बनी स्वादिष्ट मिठाई । जो हर किसी को पसंद आयेगी
इसे बनाने में बहुत कम सामग्री की आवश्यकता होती हैं अौर बनाना भी बहुत आसान हैं।



दूध 1 ली
शक्कर 1/2 कटोरी या आप जितना  मीठा पसंद करें।
निंबू का रस / दही का पानी 2 चम्मच
घी  2 चम्मच
पिस्ता टुकड़े सजाने के लिये।


दूध को मोटे पैंदे की या नॉन स्टिक कढ़ाई में धीमी आँच पर उबलने दे जब तक उसकी मात्रा पहले कि मात्रा के एक तिहाई (1/3) ना हो जाये .बीच बीच में चलाते रहे ताकि दूध पैंदे में लगे या चिपके ना ... जले ना .


अब इसमें  नींबू का रस या दही का पानी  डाले और चलाते रहे दूध दानेदार हो जायेगा ... थोडा और गाढा होने तक पकाये ....
 अब इसमे शक्कर डाले और लगातार चम्मच से चलाते रहे ताकी यह पैंदे में चिपके और जले ना .


जब यह अच्छा गाढा हो जाये और किनारे छोडने लगे तब उसमे घी डाले ... अच्छे से मिलाये अौर घी लगे पॉट में डाल दे और ऊपर से अच्छे से दबा दे ... पॉट को ढ़क कर 5-6 घंटे के लिये सेट होने के लिये रख दे ..

उसके बाद plate में निकालकर cut करे  और garnish करके serve करे



* दही का पानी डालने से मिल्क केक दानेदार भी बनती हैं अौर खटास भी नहीं आती ।

रविवार, 16 जुलाई 2017

Mango Rice Cake/ Sandan


सांदण या चावल की केक ये महाराष्ट्रीयन मुख्य रुप से कोंकण की रेसिपी हैं। इसे आम अौर चावल से बनाया जाता हैं। आम की जगह फणस का भी प्रयोग करते हैं।इसे घी या नारियल के मीठे दूध के साथ खाते हैं।

३ छोटी कटोरी चावल (या २ कटोरी चावल का रवा/इडली रवा)
१ छोटी कटोरी गुड
१ छोटी कटोरी हापूस आम का रस
१ चुटकी नमक ( एेच्छिक)
 साथ में
१ बड़ी कटोरी नारियल का जायफल, इलायची व केसर वाला मीठा दूध या
३-૪ चम्मच शुद्ध घी

सबसे पहले गुड में थोड़ा पानी डालकर गर्म कर ले ताकि गुड पिघल जाये। इसे ठंडा होने दे। चावल को अच्छे से धोकर कपड़े पर लेकर सुखाए।  धीमी आँच पर थोड़ा भुने ।अब इसे मिक्सर में से बारीक पीसकर रवे कि छलनी से छान ले। इसमें से २ कटोरी रवा लेकर उसमें गुड व आम का रस मिलाये । एक चुटकी नमक मिलाये। इडली के घोल कि तरह घोल तैयार करें। कूकर में पानी गर्म करें। इस घोल को चिकनी  की हुई थाली में  फैलाए व कूकर में रख कर १० मिनट तक भाप में पकाए। (आप इडली पात्र का भी इस्तेमाल कर सकते हो।  पकने के बाद इसे थोड़ा  ठंडा होने दे फिर काटकर नारियल दूध / घी के साथ आनंद ले।




Pizza Puri

जैसे पानी पूरी का नाम लेते ही मुँह में पानीआ जाता हैं। उसी तरह कि ये रेसिपी हैं।
पिज़्ज़ा पसंद करने वालो को बहुत पसंदआयेगी। खासकर बच्चों को।

#Pizza_Puri
विधि :
१ शिमला मिर्च बारीक काटकर
१ गाजर कद्दूकस किया
१/२कटोरी मक्के के ताज़े दाने उबले हुए
१ प्याज बारीक काटकर
१ बड़ा चम्मच मक्खन
पिज़्ज़ा मिक्स
नमक
चीज़
पूरीया (मेरी बाज़ार से लायी माइक्रोवेवेबल पूरी हैं। बिना तली।आप किसी भी पूरी के साथ बना सकते हैं। )
पॅन में मक्खन गर्म करें। प्याज डालकर २ मिनट भुने । बाकी सब्जियाँ , नमक व पिज़्ज़ा मिक्स मिलाये । २-३ मिनट तक भुने
अब मिश्रण को ठंडा होने दे।


पूरीया फुला ले।

हर पूरी में छेद कर के थोड़ा थोड़ा मिश्रण भरें ।

 ऊपर से चीज़ कद्दूकस कर के डालें ।
माइक्रोवेव मे चीज़ पिघलने तक बेक करे।

आनंद ले पिज़्ज़ा पूरी का🙂🙂

मंगलवार, 11 जुलाई 2017

Dal Palak /Spinach Dal

Dal Palak / Spinach Dal

दाल पालक या कहे पालक कि दाल खाने में अत्यंत स्वादिष्ट और पौष्टिक होती हैं। इसे बनाने के तरीके भी भिन्न भिन्न हैं। यहाँ मैं मेरा ये दाल बनाने का तरीका बता रही हूँ ।
सामग्री
१ छोटा गुच्छा पालक के पत्ते धोकर काटकर
१ कटोरी तूवर कि दाल
१ छोटा चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
१/२ छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
१/૪ + १/૪ छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
१ छोटा चम्मच धनिया पाउडर
१/२ छोटा चम्मच राई
१/२ छोटा चम्मच जीरा
दो चुटकी हींग
३ बड़े चम्मच तेल
नमक स्वादानुसार
सर्वप्रथम दाल को धोकर १/२ घंटे के लिये पर्याप्त पानी में भीगोकर रखें।
एक बर्तन में एक कप पानी उबलने के लिये रखें। उबाल आने पर कटी हुई पालक मिलाये । १ मिनट उबलने/पकने दे। इस पालन को छानकर पानी अलग करें।इस  छनी पालक को मिक्सर में से घुमाकर प्युरे बना ले।
दाल को दुगुनी मात्रा में पानी मिलाकर ,नमक ,१/૪ चम्मच हल्दी व हींग डालकर १-२ सिटी होने तक पकाए ( आपकी दाल व प्रेशर कूकर के अनुसार)

कढ़ाई में तेल गर्म करें। राई व जीरा डालकर तडकने दे। अदरक लहसुन का पेस्ट डालें । पालक कि प्युरे डालकर १-२ मिनट पकाए ।  हल्दी , लाल मिर्च पाउडर व धनिया पाउडर डालकर अच्छे से मिलाये । अब पकी हुई दाल डालकर अच्छे से मिलाये । एक उबाल आने दे।आपकि दाल पालक /पालक दाल तैयार हैं।  चाहें तो घी डालकर  रोटी या चावल के साथ इसका आनंद ले।

सोमवार, 10 जुलाई 2017

Veg Cutlet

अधिकतर बच्चे सब्जियां खाने में आनाकानी  करते हैं।  यदि उन्हें सब्जियाँ इस रुप में दे तो वे कभी मना नहीं करेंगे। आप देकर देखिये तो
Veg Cutlet
१ बड़ा आलू उबालकर छिलका निकालकर कद्दूकस किया हुआ
२ बड़े चम्मच कद्दूकस गाजर
२ बड़े चम्मच कद्दूकस चुकंदर(बीटरुट)
२ बड़े चम्मच बंदगोभी कद्दूकस कि हुई
२ बड़े चम्मच बिन्स बारीक कटी व उबली हुई
३ बड़े चम्मच ताज़े मक्के के दाने चाकू से खुरचकर
२ बड़े चम्मच ब्रेड का चूरा
१ छोटा चम्मच किचन किंग मसाला
१/२ छोटा चम्मच चाट मसाला
१ छोटा चम्मच शक्कर
१/२ छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
१ छोटा चम्मच नींबू का रस
स्वादानुसार नमक
२ बड़े चम्मच बारीक रवा
शैलों फ्राय करने के लिये तेल


सारी सब्जियों को एक बड़े थाली में लीजिये , ब्रेड का चूरा मिलाये । निंबू का रस ,नमक , शक्कर ,लाल मिर्च पाउडर, मसाला, चाट मसाला   सबको मिलाये और मन चाहे आकार की टिकिया बनाये । बारिक रवा एक समतल प्लेट में लेकर उसमे टिकिया को दोनों तरफ से लपेटकर नॉन स्टिक पॅन में एक दो चम्मच तेल डालकर रखें और धीमी आँच पर दोनों तरफ से सुनहरे होने तक फ्राय करें।  केचप /हरी चटनी के साथ परोसे .