मफ़िन्स का नाम सुनते हि मुँह में पानी आ जाता हैं। पर ये मीठे ना होकर नमकीन हैं अौर चीज़ से भ भरें । सब्जियों के डालने से पौष्टिक भी हो गये हैं। बच्चे देखते ही चट कर जायेंगे चाहे टिफ़ीन मे दो या छोटी छोटी भूख के समय। मम्मी भी खुश , बच्चे भी खुश ।
आइडिया : संजीव कपूर जी कि cheesy potato muffins से
तैयारी का समय १० मिनट
पकाने का समय १५ मिनट
आवश्यक सामग्री
उबले व ठंडा कर के कद्दूकस किये आलू २ कटोरी
मोज़रिला चीज़ २ बड़े चम्मच
प्रोसेस्ड चीज़ २ बड़े चम्मच
ताज़े मक्के के दाने चाकू से खुरचकर २ बड़े चम्मच
हरी प्याज के हरे पत्ते बारीक काटकर २ बड़े चम्मच
ब्रेड का चूरा २ बड़े चम्मच
काली मिर्च पाउडर २ चुटकी
नमक (ध्यान रहे चीज़ में भी नमक होता हैं) स्वादानुसार
आपकी पसंद का चीज़ स्प्रेड २ बड़े चम्मच
सजावट के लिये कटी हुई हरी प्याज के पत्ते
सारी सामग्री को एक बड़े बर्तन में ले व हल्के हाथों से मिलाये ।ओवेन को १८० डिग्री पर प्रिहीट करें। मफ़िन मोल्ड्स को चिकना करें। उनमें मिश्रण भरें । १२ से १५ मिनट या उपरी परत सुनहरी होने तक १८० डिग्री पर बेक करें।
थोड़ा ठंडा होने दे फिर मोल्ड से निकालकर १/२ छोटा चम्मच चीज़ स्प्रेड लगायें व हरी प्याज के पत्ते से सजाकर पेश करें।
आइडिया : संजीव कपूर जी कि cheesy potato muffins से
तैयारी का समय १० मिनट
पकाने का समय १५ मिनट
आवश्यक सामग्री
उबले व ठंडा कर के कद्दूकस किये आलू २ कटोरी
मोज़रिला चीज़ २ बड़े चम्मच
प्रोसेस्ड चीज़ २ बड़े चम्मच
ताज़े मक्के के दाने चाकू से खुरचकर २ बड़े चम्मच
हरी प्याज के हरे पत्ते बारीक काटकर २ बड़े चम्मच
ब्रेड का चूरा २ बड़े चम्मच
काली मिर्च पाउडर २ चुटकी
नमक (ध्यान रहे चीज़ में भी नमक होता हैं) स्वादानुसार
आपकी पसंद का चीज़ स्प्रेड २ बड़े चम्मच
सजावट के लिये कटी हुई हरी प्याज के पत्ते
सारी सामग्री को एक बड़े बर्तन में ले व हल्के हाथों से मिलाये ।ओवेन को १८० डिग्री पर प्रिहीट करें। मफ़िन मोल्ड्स को चिकना करें। उनमें मिश्रण भरें । १२ से १५ मिनट या उपरी परत सुनहरी होने तक १८० डिग्री पर बेक करें।
थोड़ा ठंडा होने दे फिर मोल्ड से निकालकर १/२ छोटा चम्मच चीज़ स्प्रेड लगायें व हरी प्याज के पत्ते से सजाकर पेश करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें