जैसे पानी पूरी का नाम लेते ही मुँह में पानीआ जाता हैं। उसी तरह कि ये रेसिपी हैं।
पिज़्ज़ा पसंद करने वालो को बहुत पसंदआयेगी। खासकर बच्चों को।
#Pizza_Puri
विधि :
१ शिमला मिर्च बारीक काटकर
१ गाजर कद्दूकस किया
१/२कटोरी मक्के के ताज़े दाने उबले हुए
१ प्याज बारीक काटकर
१ बड़ा चम्मच मक्खन
पिज़्ज़ा मिक्स
नमक
चीज़
पूरीया (मेरी बाज़ार से लायी माइक्रोवेवेबल पूरी हैं। बिना तली।आप किसी भी पूरी के साथ बना सकते हैं। )
पॅन में मक्खन गर्म करें। प्याज डालकर २ मिनट भुने । बाकी सब्जियाँ , नमक व पिज़्ज़ा मिक्स मिलाये । २-३ मिनट तक भुने
अब मिश्रण को ठंडा होने दे।
पूरीया फुला ले।
हर पूरी में छेद कर के थोड़ा थोड़ा मिश्रण भरें ।
ऊपर से चीज़ कद्दूकस कर के डालें ।
माइक्रोवेव मे चीज़ पिघलने तक बेक करे।
आनंद ले पिज़्ज़ा पूरी का🙂🙂
पिज़्ज़ा पसंद करने वालो को बहुत पसंदआयेगी। खासकर बच्चों को।
#Pizza_Puri
विधि :
१ शिमला मिर्च बारीक काटकर
१ गाजर कद्दूकस किया
१/२कटोरी मक्के के ताज़े दाने उबले हुए
१ प्याज बारीक काटकर
१ बड़ा चम्मच मक्खन
पिज़्ज़ा मिक्स
नमक
चीज़
पूरीया (मेरी बाज़ार से लायी माइक्रोवेवेबल पूरी हैं। बिना तली।आप किसी भी पूरी के साथ बना सकते हैं। )
पॅन में मक्खन गर्म करें। प्याज डालकर २ मिनट भुने । बाकी सब्जियाँ , नमक व पिज़्ज़ा मिक्स मिलाये । २-३ मिनट तक भुने
अब मिश्रण को ठंडा होने दे।
पूरीया फुला ले।
हर पूरी में छेद कर के थोड़ा थोड़ा मिश्रण भरें ।
ऊपर से चीज़ कद्दूकस कर के डालें ।
माइक्रोवेव मे चीज़ पिघलने तक बेक करे।
आनंद ले पिज़्ज़ा पूरी का🙂🙂
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें