सोमवार, 21 जनवरी 2019

Bajara Khichadi / Pearl Millet Khichadi

बाजरे की खिचड़ी 




स्वास्थ्य की दृष्टि से खाद्य पदार्थों में बाजरे का एक प्रमुख स्थान है क्योंकि इसमें भरपूर पोषक तत्व पाए जाते हैं - कैलशियम ,कॉपर आयरन, मैग्नीज ,  मैग्नीशियम,  सेलिनियम,  पोटेशियम और फास्फोरस। यह पोषक तत्व हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयोगी है । इसे हाई एनर्जी फूड भी कहा जाता है
मैं यहां बाजरे की खिचड़ी बनाने की विधि बता रही हूं।   बाजरा  खिचड़ी मुख्यतः ठंड में बनाकर खाई जाती है । कुछ लोग इसे बिना लहसुन के ही बनाते हैं ।  आप चाहे तो इसमें से लहसुन हटा सकते हैं बाकी विधि समान रहेगी ।
सामग्री
१ कटोती बाजरा
१/२ कटोरी हरी मूंग दाल (छिलके वाली)
१/२ कटोरी चावल
२ हरी मिर्च
८-१० लहसुन कलिया
१/२ इंच टुकड़ा अदरक
१ बड़ा टुकड़ा गुड़
४ बड़े चम्मच तेल/घी
१/२ चम्मच राई
१/२ चम्मच जीरा
दो चुटकी हींग
१ छोटा चम्मच हल्दी पावडर
१ छोटा चम्मच लाल मिर्च पावडर या २ सूखी लाल मिर्च
१ छोटा चम्मच गरम मसाला
स्वादानुसार नमक
परोसने के लिये मक्खन (बटर) या घी।


विधि 

बाजरे को २-३ चम्मच  पानी डालकर गीला कर के ५-७ मिनट के लिये रखें। अब इन्हें मिक्सर में  पल्स पर घुमाए(१-२ सेकंड के लिये ३-૪ बार घुमाए) इससे बाजरे के छिलके निकल जायेंगे व टुकड़े भी हो जायेंगे।

इस बाजरे को हाथों से मसलकर थाली में कुछ देर ( अाधा  एक  घंटा ) सूखने दे। फिर इन्हें फटककर सारे छिलके अलग कर दे। ये बाजरा उपयोग में लेने के लिए तैयार है ।

अब इस बाजरे को 4 से 5 घंटे के लिए पर्याप्त पानी में भिगोकर रख दे ।  अलग से मूंग दाल और चावल भी भिगो दें ।

भीगे हुए दाल चावल और बाजरे को उससे चार गुना पानी डालकर (अर्थात हमने दो कटोरी सामग्री ली है तो हमें सात से आठ कटोरी पानी डालना होगा) व स्वादानुसार नमक डालकर प्रेशर कुकर में 3 सींटी होने तक पका ले ।

जब तक प्रेशर कुकर ठंडा होता है तब तक अदरक, लहसुन और हरी मिर्च को मिक्सर में पीस लीजिए ।

कढ़ाई में तेल गर्म करें उसमें राई , जीरा, हींग व अदरक-लहसून-हरी मिर्च का पेस्ट डाले।  एक मिनट तक भूनें फिर हल्दी पाउडर व लाल मिर्च पाउडर मिलाए।

कुकर में तैयार बाजरे की खिचड़ी डालकर अच्छे से मिलाए । गरम मसाला डालें। 

आवश्यकता हो तो ही नमक डालें क्योंकि हमने नमक दाल चावल बाजरा पकाते समय डाला था । गुड़ डाले और इस खिचड़ी को धीमी आंच पर चार-पांच मिनट के लिए पकने दें ।

अब यह परोसने के लिए तैयार है इसी समय इसमें एक बड़ा चम्मच घी या बटर डालकर परोसें इससे खिचड़ी का स्वाद दुगुना हो जाता है।

*यदि हम ये खिचड़ी पूरे बटर में ही पकाए तो इसे बटर खिचड़ी के रूप में भी जाना जाता है ।
*इसे और स्वादिष्ट और पौष्टिक बनाने के लिए हम इसमें गाजर, मटर व अपनी पसंद की सब्जियां बारीक काट कर डाल सकते हैं उन्हें तड़के में डालकर पहले भूनना होगा। 

गुरुवार, 17 जनवरी 2019

Potato kacharya / kaap

बटाटाच्या  काचर्‍या 
आलू की काचरी( सब्जी )



काचरी का मतलब हैं। पतली चकती में कटी हुई ।
ये महाराष्ट्रीयन घरों में बनायी जाने वाले आलू की एक सब्जी हैं। जो मेरे घर में सभी को बेहद पसंद है । इसे बनाना भ बहुत अासान है।

#सामग्री
तीन आलू टुकड़ों में पतली पतली चकती में काट कर
एक छोटा प्याज बारीक काटकर
एक बड़ा चम्मच मूंगफली के दाने
एक हरी मिर्च बारीक काटकर
तेल दो बड़े चम्मच
आधा छोटा चम्मच राई आधा छोटा चम्मच जीरा
एक चम्मच धनिया पाउडर आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
धनिया पाउडर दो चम्मच
स्वादानुसार नमक

#विधि
सबसे पहले तेल गर्म कीजिये उसमें राई, जीरा, हरी मिर्च डालिए मूंगफली के दाने डालिए और धीमी आंच पर दो मिनट तक भुने ।
 अब इसमें प्याज और आलू डालकर सारे मसाले डालिए और ढक कर दो तीन मिनट तक पकाये फिर हिलाकर पुनः दो तीन मिनट तक पकाइए आलू की काचरी तैयार है ।
धनिया पत्ते से सजाकर परोसे ।                   

सोमवार, 14 जनवरी 2019

Til Gud Chocolate Barfi


तिल गुड़ चॉकलेट बर्फी 

एक बार बच्चे यह बर्फी खाएंगे तो बार-बार मांगेंगे 😃



इन्दौर में मिलने वाली चॉकलेटी गजक खाने के बाद इसे बनाने का विचार आया  
और पहली बार बना कर देखा  इसलिये सभी चीजे अन्दाज से ली हैं ।

बिना पॉलिश किये तिल और गुड को  मिक्सर में  इतना पीसा कि उसका तेल छूटने लगा ..

इसे एक ग्रीस की हुई प्लेट में अच्छे से दबा कर जमाया ।

फिर chocolate compound/ (मैने dairy milk chocolate लिया है) को डबल ब्वॉयलर मेथड से पिघला कर के उसपर  फैलाया ।



 पुन: यही दोहराया .. तिल गुड की पर्त व उसपर चॉकलेट की पर्त ।

थोडा सेट होने पर मनचाहे आकार में काटा।



Bafala / Dal-Bafala

बाफला
 
बाफले यह गुड़ व दाल के साथ खाया जाने वाला पदार्थ है ।
यह मुख्यतः मालवा में ठंड के दिनों में बनाया जाता है शौक से खाया जाता है ।



बाफला
गेहूँ का मोटा पिसा आटा 3 कप (मोटा पिसा गेहू का आटा ना हो तो साधे गेहू के अाटे में 2 बड़े चम्मच रवा /सुजी मिलाये
मक्के का आटा 1 कप
1 छोटी चम्मच अजवाइन
1 बडा चम्मच दही
एक चुटकी सोडा
1/2 कप तेल
पानी आटा गुंथने के लिये
शुद्ध घी 4-5 बड़े चम्मच

सारी सामाग्री को अच्छे से मिलाये और ना ज्यादा सख्त ना ज्यादा नर्म आटा गुंथे ।

गैस पर 2-3 ली पानी उबालने के लिये रखे।

अाटे की छोटी छोटी गोले बना कर उबलते पानी में डाले ।

10 मी तक उबाले, सारे बाफले ऊपर तैरने लगेंगे ...
अब इन्हे किसी सुखे कपड़े पर निकालकर रखे ..
अब ओव्हन में 180 डिग्री सेल्सियस पर 10 मिनट बेक करे फिर पलटकर पून: 10 मिनट बेक करे ...
 निकालकर हाँथो से थोड़ा दबाकर तोडे और घी में डूबाकर निकाल ले (आप घी में तल भी सकते हैं )
गरमागरम मसाला दाल के साथ या गुड के साथ इसका आनन्द ले।

बुधवार, 9 जनवरी 2019

Gulabjamun


Jalebi / Instant Jalebi

जलेबी







  • करीबन २५ जलेबीयाँ बनाने के लिये
  • सामग्री
मैदा १ कटोरी (करीबन १५० ग्राम)
१ मध्यम चम्मच बारीक रवा
१ बड़ा चम्मच कोर्न फ्लोर
१ बड़ा चम्मच चावल का अाटा
१/२ कटोरी दही
१/४ चम्मच बेकिंग सोडा
१/४ चम्मच बेकिंग पावडर 
१ चुटकी खाने का पीला रंग या हल्दी‌ पावडर
तलने के लिये घी

चाशनी के लिये
२ व १/२ कटोरी शक्कर
१ कटोरी पानी
कुछ धागे केसर

विधि
चाशनी बनाने के लिए 
शक्कर व पानी मिलाए व गैस पर मध्यम अांच पर चाशनी बनाने के लिये रखें ।
जब सारी‌ शक्कर घुल जाये तब केसर उसमें मिलाकर चाशनी उबलने दे।
एक तार की चाशनी तैयार होते ही उसे अांच से हटा कर ठंडा होने दे। (हमें गुनगुनी चाशनी की अावश्यकता होगी ।

जलेबी बनेने के लिये

मैंदा , रवा, कॉर्न फ्लोर , चावल का अाटा, दही, सोडा व बेकिंग पावडर को मिलाकर. एक महीन पेस्ट तैयार करें। घोल ज्यादा गाढ़ा नही होना चाहिये   ( इडली के घोल की तरह होना चाहिये) (अनावश्यकतानुसार पानी मिला सकते है) यदि अाप रंग मिलाना चाहते हैं तो वह चाशनी नें मिलाए अौर यदि हल्दी मिलाने वाले है तो उसे घोल में मिलाए।
इस घोल को जलेबी बनाने वाले कपड़े (ऐसा रुमाल जिसमें एक छोटा छेद होता है ये बाजार में उपलब्ध होता है ) या किसी प्लास्टिक की बोतल में जिस के ढक्कन में छेद कर दिया गया हो ,  डाले और गरम घी में सीधे कढ़ाई में ही जलेबी का आकार दे।  सुनहरी होने तक जलेबी यों को धीमी आंच पर  तल ले और फिर इसे गुनगुनी चाशनी में डाल दे । 5 मिनट के अंदर ही चाशनी में से निकाल कर तुरंत पेश करें।
*यह जलेबी  इंस्टेंट जलेबी है और गर्म गर्म ही खाई जाती है ।  इसे बनाकर ना रखें ।  बनाते ही तुरंत इस्तेमाल करें  अन्यथा इनका कुरकुरापन चला जाएगा ।





#Instant Jalebi

For aprrox 25 jalebi

1cup maida (approx150 gms)
1tsp barik rava
1tbsp rice flour
1 tbsp corn flour
Baking powder 1/4 tsp
Soda 1/4 tsp
1/2 cup Curd
A pinch of  food colour  or 1/4 tsp turmeric pd
Ghee for frying

For sugar syrup
2 & 1/2cup sugar
1cup water
Few saffron strands

Method:-

For sugar syrup/Chashni
On medium heat in a heavy bottom pan boil sugar and water till you get one string consistency..
Mix food colour and saffron strands.

For jalebi
In a bowl mix maida, rava, rice flour, corn flour baking powder , soda,  curd and little water
Make a fine paste..
If you feel paste consistency is thick then add little more water
Fill this in a piping bag/ketchup bottle.
In a non-stick/Flat surface pan heat ghee .
Now with help of piping bag or tomato ketchup bottle squeeze the jalebi better and make spirals.
Deep fry from both side on low heat till crisp.
Transfer into chasni for one minute.
Transfer to servings plate garnish n serve .. 😊

*These are intant jalebis eaten #fresh n #hot only...



Til Patti / Til Papad

तिल्ली का पापड़ या तिल पट्टी यह खासकर संक्रांति पर्व पर बनाई जाती है। ठंड के मौसम में जनवरी माह में संक्रांति का पर्व आता है तब इसे बनाने की परंपरा है ।  ठंड के मौसम में  तिल्ली खाना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है ।



तिल्ली का पापड़ बनाने में बहुत ही आसान और खाने में स्वादिष्ट होता है ..
सामग्री
१ कटोरी शक्कर कटोरी
१ कटोरी तिल्ली (अच्छे से धोकर सुखायी हुई)
१ चम्मच घी
१/२ चम्मच केसर इलायची सिरप (ऐच्छिक )
विधि
तिल्ली को किसी मोटे पेंदे की कढ़ाई में धीमी आंच पर 5 से 7 मिनट के लिए भून कर एक प्लेट में निकाल कर रखें ।
अब उसी कढ़ाई में एक चम्मच घी डालें। घी पिघलते ही उसमें शक्कर डालें ।  धीमी आंच पर शक्कर को हिलाते रहे धीरे धीरे शक्कर पिघल जाएगी ।
जैसे ही शक्कर पूरी तरह से पिघल जाए इसमें तुरंत सिरप व तिल्ली डाले।  कढाई को आंच से हटाए और सारी तिल्ली को शक्कर में अच्छे से मिक्स कर ले व इस मिश्रण को किचन प्लेटफार्म पर पसार दे /डाल दे  । (आप चाहे तो किचन प्लेटफॉर्म के बजाय चिकनाई लगी प्लेट में भी इसे डाल सकते हैं। )  *अब किसी चिकनाई लगे बेलन की सहायता से इसे बेले । तुरंत चाकू की सहायता से मनचाहे आकार मे काटने के लिए निशान बना ले । जैसे ही यह थोड़ा ठंडा होता है इसे निशान लगे हुए उसे काट ले ।
   *(तिल्ली, शक्कर मे् मिलाने के बाद पूरी प्रक्रिया तेजी से करना आवश्यक है अन्यथा शक्कर जमने लगेगी )

*यह मिश्रण बहुत ही गर्म होता है और इसका चटका तेज लगता है इसलिए बनाते समय कृपया सावधानी बरते व मिश्रण को हाथों से ना छुए ।







Sankranti  special
Til papad

Rcp is too simple
1 cup sugar
1 cup til sesame seeds (washed , dried n roasted )
1 tsp ghee
Heat ghee in a nonstick wok add sugar..  Let sugar melt completely (stirr continuously). Add til ..  Mix well n pour mixture on kitchen platform/greased plate.. Roll it with greased rolling pin (Do this process carefully ..  It may stick to rolling pin)...  Cut immediately...