शुक्रवार, 15 सितंबर 2017

Stir Fried Vegetables (Chinese flavour)






ये बहुत ही आसान पर खाने में उतनी ही स्वादिष्ट मिक्स सब्जियों से बनी डिश हैं। सब्जियों के उपयोग के कारण सेहत से भरपूर । तो हैं ना डबल धमाका एक क साथ एक फ्री वाला :) हा हा हा।
सामग्री
१ कटोरी गाजर टुकड़ों में कटा हुआ
१०० ग्राम ब्रोकोली छोटे छोटे फूलों में काटकर
१०० ग्राम फ्रेंच बिन्स
१ प्याज बारीक काटकर
१ आलू छिलके निकालकर टुकड़ों में कटा हुआ
५-६ बेबी कॉर्न छोटे टुकड़ों में काटकर
१ टमाटर बीज निकालकर टुकड़ों में कटा हुआ
१ चम्मच लहसुन बारीक काटकर
१ चम्मच अदरक लम्बे बारीक टुकड़ों में काटकर
१ हरी मिर्च लम्बाईमें काटकर
१/२ चम्मच हल्दी पाउडर
१ बड़ा चम्मच सोया सॉस
१ बड़ा चम्मच विनेगर
१/૪ चम्मच कुटी हुई काली मिर्च
१/२ चम्मच शक्कर
૪ बड़े चम्मच मक्खन
स्वादानुसार नमक


मक्खन को पॅन में पिघलने दे। तुरंत हरी मिर्च , अदरक व लहसुन डालें ।
प्याज डालकर एक दो मिनट भुने । सारी सब्जियाँ डालें । तेज आँच पर हिलाते रहे। जब सब्जियाँ अधपकी हो जाये तो नमक, काली मिर्च पाउडर , हल्दी पाउडर , विनेगर , सोया सॉस व शक्कर डालें । दो मिनट तक सौटे करते रहें । तैयार हैं स्टर फ्राइड वेजिटेबल
समय की बचत के लिये आप
माइक्रोवेव सेफ बर्तन में गाजर , आलू , ब्रोकोली व फ्रेंच बिन्स को अच्छे से धोकर २ मिनट के लिये पकाए फिर पॅन में मिलाये तो सब्जियाँ पकाने का समय बच जायेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें